में और मेरे अहसास - 101

  • 2k
  • 567

विश्व के लिए सर्व मंगल की कामना करो l प्रार्थना ओर अर्चना से दिन शुरू करो ll   जगत में भीड़ भारी कहीं खो ना जाओ l माधव के साथ रहके हाथ पकड़े रखो ll   निरंतर कृपा बरस रहीं हैं आसमाँ से l आशीर्वाद से जिन्दगी में शांति भरो ll   देखने वाला सब कुछ देख रहा है तो l अलौकिक एवं अदृश्य शक्ति से डरो ll    आख़िर हर पल का हिसाब देने पड़ेगा l किसीका भी चैन ओ सुकूं ना हरो ll १६-४-२०२४    राम जन्म का पर्व निराला l आओ मिल झूल के मनाये l