शब्दों की डोर

  • 2k
  • 1
  • 534

1.सफर से इश्क करना सीखो,मंजिलें तो कुछ पल की मेहमान है!2.तेरे गिरने से तेरी हार नहीं, मत भूल तू इंसान है कोई अवतार नहीं,ग़िर, उठ, चल, फिर दौड़, ऐ मुसाफ़िर, क्यूँकि ये जीवन संक्षिप्त है, और शायद इसका कोई सार नहीं …3.बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है,सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है !4.जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तोहमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।5.आपका ज़िक्र अगर किसी इंसान में उम्मीद जगा दे, उसे उत्साह से भर दे तो आप अच्छे इंसान है । 6.किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश।7.एक शौक बेमिसाल रखा