तुम मेरी वो मुस्कान हो

  • 2k
  • 519

1.मुझको मार रही है ज़रा ज़रा करकेमेरी दुश्मन हो गई है मोहब्ब्त तुम्हारी2.इश्क़ भी बेरोजगारी में होता है साहबनौकरी लगने के बाद तो रिश्ते आते हैं।3.स्त्री एक बेहतरीन दोस्त है....!!अगर मर्द उसमें महबूबा ढूंढना बंद करदे ।4.वो भी शायद रो पड़े वीरान काग़ज़ देख करमैं ने उस को आख़िरी ख़त में लिखा कुछ भी नहीं5.खुशी से कांप रही थी ये उंगलियां इतनीdelete हो गया एक शख्स save करने में6.करोड़ों की जायदाद है उसकीऔर गुस्सा एक चॉकलेट के लिए है7.रिश्ते में विश्वास और मोबाइल में network नहीं हो, तो लोग game खेलना शुरू कर देते हैं ।8.नही करते शरीक तेरे ख्याल