गुनगुनाते पंछी

  • 2.6k
  • 627

1. शरारती बच्चाचिंटू बहुत शरारती बच्चा था । वह अक्सर शरारत करता था और लोगों को परेशान करके खूब हँसता था । एक दिन चिंटू को शरारत सूझी । उसके पास कुछ रुपये थे । चिंटू को भूख लगी थी । उन रुपयों से चिंटू ने एक किलोग्राम केले खरीदे । केले खाकर चिंटू सड़क किनारे एक बरगद के पेड़ के पीछे छुप गया और एक - एक करके केले सड़क पर छुप - छुप कर फेंकने लगा ।दोपहर का समय था । एक बुजुर्ग व्यक्ति दवाई लेकर अपने घर की ओर जा रहा था । सहसा वह सड़क पर