भयानक यात्रा - 18 - जंगल में अघोरी।

  • 3.9k
  • 1.8k

हमने पिछले भाग में देखा की ... सूरपाल हितेश से पूछता है की उसने बर्मन के पिता को इस बार में सूचना दी है तब हितेश उनको मना करता है । तब महिपाल उसको कहता है अगर वो बर्मन के पिता से बात नही बताते तो वो लोग भी गुनहगार माने जायेंगे । ये सुनके हितेश सोचने लगता है की कुछ ऐसा करे जिससे अभी तो बर्मन के पापा को कुछ न पता चले , लेकिन सोचने के बाद कुछ उपाय नहीं मिलता तो वो सुरपाल को बर्मन के पिता जी का नंबर देता है उनकी पूरी जानकारी भी ।