शोहरत का घमंड - 63

  • 3k
  • 1.8k

आलिया अपनी बुआ जी को देख कर अचानक खड़ी हो जाती हैं उसके कदम आगे बढ़ते ही नही है और ना ही उसके मुंह से आवाज निकलती है।तभी बुआ जी बोलती है, "वाह बिटिया रानी अब दफ्तर वाली बन गई हो तो बुआ जी को नमस्ते बोलना भी बंद कर दी हो"।तब आलिया धीरे से बोलती है, "नमस्ते"।तब बुआ जी बोलती है, "जब बोलने का मन नही कर रहा है तो फिर क्यों बोल रही हो"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ऐसी कोई बात नहीं है दीदी, वो थक कर आई है, इसलिए इतनी सुस्त है"।तब बुआ जी बोलती है,