तुर्कलिश - 4

  • 2.2k
  • 858

हजाल ने मेरे लिए एक चिट्ठी के साथ बर्थडे का गिफ्ट भी भेजा था। हजाल ने कहा कि ये सब मेरे पास पंद्रह दिनों में पहुँच जाएगा। मैं संभावनाओं को लेकर बेहद खुश था कि एक लड़की मुझे तोहफा भेज रही है और लड़की भी विदेशी!   अपने माता-पिता से बात करने और लंच के बाद, मैं फिर से सो गया। मैं देर शाम सोकर उठा और काफी आलस महसूस कर रहा था, लेकिन फेसबुक पर हजाल को ऑनलाइन देखा तो उससे चैट करने लग गया।    पता नहीं, क्योंकि हजाल थोड़ी उदास लग रही थी और इस वजह से