कोई तुमसा नहीं - 7

  • 3.4k
  • 1
  • 1.6k

श्रेजा बड़े ध्यान से पूरे रूम को देख रही थी इतने में इनाया बहुत सारे कपड़े लाकर श्रेजा के सामने रख देती हैं.... " दीदी आपको इनमें से कौन सी ड्रेस सबसे ज्यादा पसंद आई मैं वही वाला पहन के जाऊंगी। " इनाया मुस्कुराते हुए बोलती है श्रेजा का ध्यान उसकी बातों पर काम और उन कपड़ों पर ज्यादा था यह सारे ड्रेस एक से बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी थी तभी श्रेजा की नजर एक बेबी पिंक कलर की वन पीस ड्रेस पर जाती है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत थी इसे देखते ही श्रेजा पहचान चुकी थी कि वह