पागल - भाग 25

  • 4.6k
  • 3k

भाग–२५ "विल यू मेरी मी?" राजीव ने अचानक मुझसे पूछ लिया था । मेरी धड़कने बड़ गई। "बोल ना , शादी करेगी मुझसे?" "ये क्या नया मजाक है राजीव ?" मैने खुद को संभालते हुए कहा । "मजाक तो जिंदगी मेरे साथ कर रही है यार" "क्यों अब क्या हुआ?" "यार मुझे खुद का बिजनेस स्टार्ट करना है, और उसके लिए पापा की प्रॉपर्टी में से कुछ पैसे चाहिए थे" "हां तो?उससे शादी का क्या कनेक्शन?कल तो कह रहा था शादी नही करूंगा?" "कल , मतलब कब? "राजीव ने नशे में जो कहा उसे याद नही था । "नशे में"