बच्चों की टोली

  • 2.2k
  • 648

1. बदमाश बच्चों की टोलीएक छोटे से गाँव में रहने वाले कुछ बच्चे अक्सर विद्यालय नहीं जाते थे। वे शैतान और बिगड़ैल बच्चे अनीश और उसके मित्रों को विद्यालय आते - जाते समय अक्सर परेशान करते थे। अपनी इस समस्या के बारे में अनीश ने विद्यालय में गुरु जी से कहा। गुरु जी ने पूरी बात सुनी और बड़े प्यार से समझाया - "बच्चों! आप सभी ने महात्मा बुद्ध की कथा सुनी है?" बच्चे बोले - "हांँ, गुरुजी!""तो उनके जीवन के उस प्रसंग से तुम सभी को सीख लेनी चाहिए। किसी ग्रामीण ने अकारण ही महात्मा बुद्ध को भद्दी -