द मिस्ड कॉल - 1

  • 9.1k
  • 4.5k

विनायक शर्मा   लेखक की बात  सबसे पहले तो आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मेरी इस किताब का चयन किया। इस किताब में एक प्रेम कहानी है, जो श्याम और कोयल के बीच के प्रेम को दर्शाता है। प्रेम के अलावा इस किताब में कई पहलुओं को छूने का प्रयास किया गया है। समाज में हम किसी का भी मजाक किस हद तक बना देते हैं, किताब की शुरुआत के कुछ चैप्टर्स में आपको यह देखने को मिलेगा। किस तरह एक अननॉन कॉल आने के बाद श्याम और कोयल एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, यह देखने को