शोहरत का घमंड - 62

  • 2.9k
  • 1.8k

आलिया के पापा बोलते हैं, "तुम ये क्या बोल रही हो, तुम कोन सा काम करोगी अब, तुमने तो आज तक बाहर कुछ काम किया भी नही है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अब मै पढ़ी लिखी हुई तो हू नही जो मुझे बड़े बड़े दफ्तर में काम मिलेगा, सोच रही हूं की घरों में जा कर ही कुछ काम कर लू, जिससे की घर में कुछ पैसे भी आ जाए और आलिया को पढ़ने का वक्त भी मिल जाए"।ये सुनते ही आलिया के पापा बोलते हैं, "ऐसी बाते बोल कर मुझे शर्मिंदा मत करो, की मै अपनी ही नजरों