1. सहाराअमन अपने मम्मी - पापा के साथ बाजार गया था । अमन कक्षा सात का छात्र था । अमन के माता - पिता ने कहा - "अमन ! कुछ देर कार में बैठो ! हम अभी सामने वाली दुकान से सामान लेकर आते हैं ।"अमन ने कहा - "ठीक है मम्मी - पापा ! आप लोग जाओ ।" कुछ देर बाद अमन सड़क की तरफ देखने लगा । उसने देखा कि सड़क पर जरूरत से ज्यादा ही गाड़ियाँ चलने लगी हैं । अमन के पापा बताते हैं, कुछ साल पहले तक इतनी गाड़ियाँ नहीं थीं और सड़क पर कम