तुर्कलिश - 3

  • 2.3k
  • 942

  हजाल के अचानक गायब हो जाने से मैं उदास था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसे अपनी कविताएँ मिल गई, तो उसने मुझे छोड़ देने का फैसला कर लिया?    मुझे लगा, जैसे मेरा इस्तेमाल किया गया है। हताशा में मैंने अपने सेल फोन के लिए एक इंटरनेशनल कॉलिंग पैक खरीदा। मैंने उस नंबर पर उसे फोन किया, जो उसने मुझे दिया था, लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ था।    पूरे दिन मैं फेसबुक पर अपनी चैट को सैकड़ों बार पढ़ता रहा। मैं जिसे एक लव स्टोरी समझ रहा था, वह इंटरनेट पर मूर्ख बनाए जाने