साथिया - 73

  • 3.6k
  • 2.3k

अक्षत नील और रिया के साथ नील के घर पहुंचा तो वहाँ का नजारा वाकई मे दिल दहलाने वाला था।रिया अपने मम्मी पापा और भी एक दो रिश्तेदारों के साथ वहां खड़ी हुई थी और उन लोगों ने अच्छा खासा हंगामा बना बचा रखा था तो वही मिस्टर और मिसेस वर्मा सर झुकाए खड़े थे और निशि भी एक साइड खड़ी होकर यह तमाशा देख रही थी। टेबल पर रिया और नील के सभी फोटो रखे हुए थे जो की दिखा रहे थे रिया और नील एक दूसरे के काफी करीब है और साथ ही साथ रिया के पक्ष में