राधा? - 1

  • 8.7k
  • 3.2k

उस रात को उसके साथ लंबी सैर बोले तो लॉन्ग ड्राइव पे जाना क्या बेहतरीन आभास को याद दिलाता है। उस रात को जब जब सोचता हूं क्या तड़प जाग जाती है सीने में क्या ही बताऊं। फिर भी बताता हूं। चांदनी रात थी समय 8 पार हुआ था, मैं रात्री भोजन की तैयारी में था कि अचानक उसका कॉल आया वोय हीरो, कहां व्यस्त हो? मैने बताया और कहां आपकी ख्वाबों में खोया हूं। फिर क्या था बोली आइए ख्वाबों की दुनिया से निकलकर चलते है एक लंबी सैर पे थोड़ा थकान दूर करने। दिन भर काम करके वह