मुजरिम या मुलजिम? - 8

  • 2.3k
  • 1.1k

अच्युत यह सोच ही रहा था कि आखिर श्रुति सिर्फ और सिर्फ मित्तल के ही पीछे क्यों है। उसे कुछ जानकारी निहाल दत्त के बारे में भी तो निकलनी चाहिए लेकिन वह तो सिर्फ मित्तल के बारे में जानना चाहती है। श्रुति और अंकुश अपने काम पर लगे हुए थे। उन्होंने आज दिन भर में जो कुछ भी मालूम किया था उसके बारे में वह एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। श्रुति ने अंकुश को अपर्णा दीक्षित के बारे में जानकारी निकालने को कहा इसलिए अंकुश उसी काम पर लगा हुआ था।उसने अपना लैपटॉप निकाला और अपर्णा दिक्षित के बारे