गुलाबो - भाग 23

  • 3k
  • 1.1k

भाग 23पिछले भाग में आपने पढ़ा की सास जगत रानी, रज्जो को ताना देती है की मां नही बन पा रही तो वो उसका ढोंग कर रही पेट पर साड़ी लपेट कर। इस बात से आहत रज्जो बिखरने लगती है उसे सास की ही बात सच लगने लगती है। वादे के मुताबिक जय जल्दी ही घर आता है। अब आगे पढ़े।इधर जय को अकेले पाते ही जगत रानी उससे भी वही बात कहने लगी बोली, "जय बेटा तू शादी को राजी नहीं होता..? और तेरी ये रज्जो पेट पर साड़ी बांधे घूम रही है। अब साड़ी बांध कर पेट तो