प्रकृति से लगाव

  • 2.7k
  • 792

:प्रकृति से लगाव:Title(शीर्षक): Attachment to natureउद्देश्य: कपिल, एक छोटे से गाँव का लड़का है, जो Nature के बहुत ही करीबी है, अपने सपनों की खोज में शहर चला आया है। शहर की गलियों में घूमना उसकी नई ज़िंदगी का हिस्सा बन गया हैं, लेकिन उसका दिल हमेशा अपने गाँव की शांति और प्राकृतिक बनावट के सौन्दर्य की ओर अपने आप तथा दूसरों को भी प्रभावित करना हैं।सेटिंग: एक छोटा गांव, जहां हर रोज, हर एक इंसान, हर एक पेड़ पौधे को जानता है। यहां गांव की सारी जिंदगी शांति और सहजता से गुजरती हैं। कपिल एक साधारण गाँव का लड़का