पागल - भाग 20

  • 4.7k
  • 3.4k

भाग–२० कुछ दिनों में मीशा घर आने वाली थी ,सम्राट अंकल उसके आने के बाद मुझसे राजीव के बारे में बात करने वाले थे । लेकिन अचानक मीशा का फोन आया कि वो नहीं आ रही है , क्योंकि वो मां बनने वाली है और डॉक्टर ने उसे तीन महीने तक ट्रेवलिंग का मना किया है। राजीव जॉब करने लगा था । अंकल अब और वक्त गंवाना नहीं चाहते थे । उन्होंने मुझे एक दिन बुलाया, जब राजीव घर नही था । "जी अंकल" "यहां बैठो" सामने सोफे पर उन्होंने मुझे बैठने का इशारा किया। मैं बैठ गई। "बेटा तुम