पथरीले कंटीले रास्ते - 9

  • 2.2k
  • 876

पथरीले कंटीले रास्ते 9   रानी और बग्गा सिंह दोनों काफी देर तक जीप को जाते हुए देखते रहे । जीप सङक का मोङ मुङ गयी और जाते जाते अपने पीछे धूल का गुबार छोङ गयी । उस धूल में सब कुछ आँखों से ओझल हो गया । जीप और उसके सिपाही भी और हथकङी में बंधा रविंद्र भी । पीछे बची रही तो सिर्फ धूल जो आँखों और नाक में भीतर तक समा गयी थी और अब आँखों में रङक रही थी । वहां से दोनों कचहरी के परिसर में ही एक कोने में लगे नल पर हाथ मुँह