भयानक यात्रा - 15 - मैला साधु ।

  • 4.1k
  • 2.1k

हमने देखा पिछले भाग में की ,,,,, जगपति के पिता का रूप देख के जूली भयानक तरीके से चिल्ला देती है और सब लोग इनको देख के स्तब्ध रह जाते है । जगपति अपने पिता के साथ हुए हादसे के बारे में बताता है , जहां सरकार वो फैक्टरी को सील कर देते है । खाना खाने के बाद जगपति सबको किल्ले के बारे में बताता है , वहां राजा और रानी को साथ में कैसे दफनाया गया और अभी भी उनकी आत्माए कैसे बदला लेने तड़प रही है वो बताता है । सबको वो गांव में हो रही रहस्यमय