वेदव्यास

  • 5.4k
  • 1.9k

वेदव्यास अथवा 'व्यास' हिन्दुओं के प्रसिद्ध धार्मिक महाकाव्य 'महाभारत' के रचयिता थे। वे उन घटनाओं के भी साक्षी रहे, जो क्रमानुसार घटित होती रहीं। हस्तिनापुर राज्य में घटने वाली प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना की जानकारी उन तक पहुँचती रहती थी। वे उन घटनाओं पर अपना परामर्श भी देते थे। जब-जब अंतर्द्वंद्व और संकट की स्थिति आती, माता सत्यवती उनसे विचार-विमर्श के लिए उनके आश्रम जातीं, तो कभी हस्तिनापुर के राजभवन में आमंत्रित करती थीं।महाभारतकार व्यास ऋषि पराशर एवं सत्यवती के पुत्र थे, ये साँवले रंग के थे तथा यमुना के बीच स्थित एक द्वीप (यमुना द्वीप) में उत्पन्न हुए थे। अत: