मुजरिम या मुलजिम? - 7

  • 2k
  • 1
  • 1.1k

अंकुश जो इस वक्त प्रिंसिपल ऑफिस में बैठा हुआ था उसने प्रिंसिपल को अच्छी तरीके से डरा दिया था। प्रिंसिपल भी अपने सामने एक इनकम टैक्स ऑफिसर को देखकर काफी घबरा गया था। उसने डरते हुए कहा।" देखिए सर यह बात आज से 5 साल पहले की है इसलिए ज्यादा कुछ मुझे कुछ याद नहीं है जितना याद है उतना मैं आपको बता देता हूं।"अंकुश ने अपने दोनों हाथों को आपस में फोल्ड किया और कुर्सी में आराम से पीठ टिकाटे हुए कहने लगा।" प्रिंसिपल सर मैं मानता हूं कि इस बात को 5 साल हो गए हैं लेकिन इतनी