तुम दिल चुराने लगे हो

  • 2.6k
  • 759

1.कुछ सुनाओ के जी नही लगतागुनगुनाओ के जी नही लगता धड़कनो में ज़रा तो हलचल हो पास आओ के जी नही लगतामुझ पे हक़ है तुम्हारा जान - ए - जाँ हक़ जताओ के जी नही लगता अब ना तारों से बात बनेगी चाँद लाओ के जी नही लगता2.ना दिन अच्छा है ... ना हाल अच्छा है ...किसी जोगी ने कहा था कि ये साल अच्छा है,मैंने पूछा कब चाहेंगा वो ... मुझे मेरी तरह ...बस मुस्कुरा के कह दिया सवाल अच्छा है।3.तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी, मुझे और कुछ खबर नहीं ... तुझे देख कर देखूँ कहीं और