भयानक यात्रा - 14 - महल का राज़।

  • 4k
  • 2.3k

हमने पिछले भाग में कुछ ऐसा देखा की , जगपति सबको गाड़ी में लेके अपने घर आता है ,वो हितेश से बर्मन के बार में जानता है । तभी जगपति के पिता की आवाज आती है की वो शायद ही बच पाएगा , उनकी ये आवाज सुनकर सब और ज्यादा डर जाते है । सुशीला सबको चाय नाश्ता दे कर रसोई में खाना बना ने चली जाती है , और जगपति बाहर की तरफ बिस्तर जमा ने चला जाता है । उसी दौरान जगपति के पिता बाहर की तरफ आते है , उनको देखकर जूली भयंकर तरीके से चिल्लाती है