भयानक यात्रा - 12 - जगपति का परिचय ।

  • 4.5k
  • 2.3k

हमने देखा की दिवाकर उसके बेटे राजू को पुराने डेहले की आत्मा के बारे में बता रहा होता है जिस आत्माओं ने पूरे गांव में कोहराम मचाया हुआ होता है । राजू उनको उसको आत्माओं के बारे में कुछ ज्यादा जान ने की कोशिश करता है । इतनी बात बता कर प्रेमसिंह उसके दोस्तो को बर्मन के बारे में पूछता है । सतीश गलती से सब प्रेमसिंह को बता देता है उसके बाद सब तय करते है किल्ले के किसी अधिकारी से बात कर के बर्मन के बार वे कुछ जानकारी मिल जाए । लेकिन वहां से भी निराश हो