शोहरत का घमंड - 55

  • 3.6k
  • 2k

तब अरुण बोलता है, "भाई देख अभी अपने गुस्से पर कंट्रोल कर, और अंकल और आंटी को मना ताकि वो तुझे वहा पर ना जानें दे "।तब आर्यन बोलता है, "अब उन्हे मनाने के लिए और उनकी नजरों में अच्छा बनने के लिए क्या करु मैं ?????तब अरुण बोलता है, "कुछ भी कर, मगर उन्हे मना, क्योंकि तू जानता तो है अंकल के गुस्से को"।तब आर्यन बोलता है, "अच्छा ठीक है, मै कुछ सोचता हूं"।उसके बाद आर्यन कॉल कट कर देता है और सोचने लगता है कि वो ऐसा क्या करे, जिससे की वो यहां से ना जाए ।उधर अबीर