वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 18

  • 2.2k
  • 846

तो बस हो जाता है ,खो जाता है,खो जाता है, ये कहते हुए बिमल रो पड़े।रिचा ने कहा अगर सच्चे मन से किसी को चाहो तो एक समय बाद वो आपकी हो जाएगी है ना अंकल।।बिमल ने कहा हां बिल्कुल ठीक कहा तुमने पर कभी कभी जल्दी सब कुछ मिल जाता है और कहीं नहीं मिलता। वैसे मैं तो एक बहुत ही successful Business man था पर देखो प्यार की कहानी में शायद पीछे रह गया था।।यश ने कहा आप ने मां में ऐसा क्या देखा था?बिमल ने कहा चांदनी का मन बहुत ही खूबसूरत था भले ही वो चहरे