Tanmay - In search of his Mother - 62 (Last Part)

  • 2.2k
  • 868

62 फैसला   अभिमन्यु फुर्ती से नैना और तन्मय के पास चला गया और उसने दोनों को गले लगा लियाI अब रुद्राक्ष ने बोलना शुरू किया I मुझे तुम पर उसी दिन शख हो गया था, जब तुम उस रात ऑटो में  गए थें और ऑटो के  नंबर से मैंने  पता लगाया कि   वो  तुम्हारा  ही ऑटो था और तुम्हारा ही आदमी था  पर वो तुम्हारा आदमी नहीं मिला क्योंकि  तुमने उसे  जरूर गायब करवा दिया होगा। मुझे उसी  दिन समझ आ गया था कि  तुम कोई खेल रहें हो। पर क्या वो नहीं पता था। फ़िर जब अभिमन्यु ने