सबक जिंदगी के

  • 3.9k
  • 1
  • 1.3k

1. राहुलराहुल कक्षा आठ में पढ़ता था। विद्यालय में राहुल का परीक्षा परिणाम पत्रक वितरण होना था, जिसकी वजह से राहुल के पापा जी, राहुल के विद्यालय में गये थे। राहुल का परीक्षा फल लेकर राहुल के पापा जी घर आ गये थे। घर आकर वह तुरन्त राहुल पर भड़के और उसे गुस्से में भरकर डाँटने लगे - "देखो - कितने कम नम्बर आये हैं गणित विषय में। मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि इतने कम नम्बर आयेंगे! और बाकी विषयों में भी कोई बहुत अच्छे नम्बर नहीं मिले हैं। तुमने अगर ढंग से पढ़ाई की होती, तो