रिश्तो में ईगो ..

  • 9.9k
  • 3k

कैसे हो दोस्तों ...आशा करती हूं कि मजे में ही होगे। आज मैं पहली बार मातृ भारती पर आपके सामने एक बहुत ही छोटी सी कहानी लेकर आई हूं। जो आंचल और ऋषिकेश की है। दोस्तों इगो घमंड गुरुर क्या है ? यह सारी चीज हमारे अंदर के इमोशंस भावनाएं ही होती है । जो हर किसी में कम या ज्यादा होती है। लेकिन इसका अंजाम कभी-कभी गलत हो सकता है। तो मैं बात कर रही थी आंचल और ऋषिकेश की,, आंचल और ऋषिकेश एक ही कंपनी में काफी समय से कम कर रहे थे। दोनों में अच्छी खासी दोस्ती