हाइवे नंबर 405 - 36 (अंतिम भाग)

  • 2.7k
  • 705

मायरा के दायीं ओर खुली खिड़की से हवा आ रही थी। ठंडी हवा ने सभी को ठिठुरन से भर दिया। साथ ही खुले शीशे से रेगिस्तान भी दिख रहा था. जो मौत के इस दिलचस्प खेल को खड़ी आंखों से देख रही थी. रेगिस्तान में एक सूखे पेड़ के पास अस्सी-नब्बे मीटर की दूरी से एक जीप अत्यंत स्थिर गति से आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। और उस जीप के पीछे एक जलता हुआ ट्रक जीप का पीछा करता नजर आया. नील-शाइना सोजवाल-प्रणय सबकी आंखें बंद थीं. हाईवे की सीमा रेखा नजर नहीं आ रही थी। मानो भाग्य में भागना