पिकनिक - 3

  • 3.2k
  • 1.9k

रात भर मै उसी की बाते याद करती रही उसका मुस्कुराता चेहरा आंखों के आगे घूमता रहा उसके साथ बिताए पल याद आते रहे । अगले दिन हम लोगों ने म्यूजियम देखा । हम साथ घूमे । म्यूजियम की सभी चीजे देखने और उनके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करने में पूरा दिन निकल गया । हम सब थक कर चूर हो चुके थे । यहां तक कि सारे टीचर्स भी । सभी टीचर्स एक अच्छी जगह देखकर म्यूजियम के बाहर बैठ गए । सभी लोगो ने कहीं ना कहीं डेरा जमा लिया था । मै ,अंजलि, अंकित और रमन