मेरा एक प्रश्न देश के प्रधान से ।

  • 3k
  • 798

रास्ते में भिड़ बड़ी लगी हुई थी, ट्रैफिक जाम था ,और सब रास्ता खुल ने की राह में ऑफिस जाने के लिए राह देख रहे थे। तभी पुलिस वाले सबको साइड में करने लगे ,और रास्ते एकदम साफ,धूल मिट्टी रोज जैसी नही थी,पहरा एकदम सख्त बनाए हुए सैनिक। हजारों लोगो को रोक के रखा था ,सब परेशान खड़े है,उसमे बीच में में भी!!पीछे लगातार एंबुलेंस बार बार हॉर्न बजा रही है लेकिन आगे जाने का रास्ता ही नही।सब जगह से रास्ते बंद थे,कोई वैकल्पिक रास्ता खुला नही था। एम्बुलेंस से बार बार आवाज आने के बाद भी रास्ता बंद