बेटी की अदालत - भाग 3

  • 3k
  • 1
  • 1.4k

स्वीटी के मुँह से अमेरिका ना जाने की बात सुनकर गौरव ने कहा, “बेटा बहुत अच्छा कॉलेज है वहाँ पर, चली जाओ ज़िद मत करो।” “नहीं पापा मैं नहीं जाऊँगी।” “परंतु स्वीटी ...” “पापा मुझे नाना-नानी के आने से भी कोई दिक्कत नहीं होती। मुझे तो दिक्कत आप दोनों के कारण होती है। आपके रोज़-रोज़ के झगड़ों के कारण होती है। मैं सब जानती हूँ, आपका झगड़ा करने की वज़ह।” गौरव ने गुस्से में चिल्ला कर कहा, “स्वीटी तुम कुछ ज़्यादा ही बोल रही हो। अभी बहुत छोटी हो, जैसा हम कह रहे हैं सुन लो। तुम्हें अमेरिका जाना ही