प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २९

  • 3.3k
  • 1.8k

डांस करने के बाद ही राज ने कहा अब हिना की शायरी हो जाएं।हिना भी क्या करती वो चाहते हुए उठ गई और पहुंच कर माइक ले लिया।हिना ने कहा सबसे पहले मैं सुनील और परी को बहुत ,बहुत बधाई देना चाहुंगी।हिना ने बोलना शुरू किया।कसक तो है,पर सवाल भी,क्यों तुम मिले,ये ख्याल भी,तुम्हारे लिए तुम्हे भूलने की कोशिश भी,याद न करने की मशक्कत भी,पर जो दिल में हो उसे रोकू कैसे,बेरोक ज़ेहन को टोकूं कैसे,डर भी है की ये सिर्फ मेरा वहम तो नहीं,जानते हो... जब प्रेम हुआ था तुमसे तो अलग ही धुन में रहती थी संगीत के