इश्क़ और जज़्बात

  • 5.1k
  • 1.9k

रसोई घर एक आवाज़ आती है "तब पूछ रही हूँ, कहाँ है ये सुनैना? शादी का तय होना है, और वो गायब है।" यह औेर कोई नहीं बल्कि हमारी कहानी की हेरोइन की बुआ कीरत है, जो कि हमारी कहानी की हेरोइन सुनैना घर पर ना होने की वजह से गुस्से मेे थी।दूसरी तरफ सुनैना की मां गुर्णीत कौर मिर्ची कूटते हुए बोली "तब ही तो पूछ रही हूँ ना! ये लड़की कहाँ घूम रही है?"सुनैना अपने कॉलेज आयी हुई थी। छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूम रहे हैं। सुनैना (खुश मुस्कान के साथ) अपने खाकी रंग की वर्दी में खड़ी है। वह