मंदोदरी का दूसरा विवाह सभी जानते हैं कि मंदोदरी महाबली रावण की पत्नी थी। उसके तीन पुत्र थे। मेघनाद, कुंभकरण और अंत्येक । राम-रावण युद्ध के बाद मंदोदरी युद्ध भूमि में गई। वह अपने पति, पुत्र और योद्धाओं के शव थे देखकर वह बहुत दुखी हुई। रावण कुल का पूरा नाश हो गया था। बचे थे तो विभीषण और कुछ स्त्रियाँ। युद्ध भूमि में शव ही शव पड़े थे जैसे किसी महामारी ने लोगों के प्राण हर लिए हो। योद्धाओं के परिजन अपने प्रिय को ढूंढते व्याकुल थे और महिलाएं विलाप कर रही थी। बहुत ही दारुण और