आज होली का दिन है।श्री राम और लक्ष्मण माता सीता की खोज करते हुए किष्किंधा राज्य में हैं।यहां वानरराज सुग्रीव से उनकी मित्रता हो चुकी है।श्री राम और लक्ष्मण पंपा नदी(वर्तमान नाम तुंगभद्रा नदी) के पास ऋष्यमूक पर्वत के एक पहाड़ी क्षेत्र में रुके हुए हैं।इस क्षेत्र में घने वन हैं और अपार प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा हुआ है।अभी थोड़ी देर पहले हनुमान जी श्री राम और लक्ष्मण से भेंटकर वापस लौटे हैं।किष्किंधा क्षेत्र अपनी वानस्पतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यहां पलाश,पीपल, आम्र, चंदन, नागकेसरी,अशोक, मंदार, कोविदार,अर्जुन और पुन्नाग के वृक्ष बहुतायत में हैं।इस पहाड़ी क्षेत्र में अनेक गुफाएं और