Tanmay - In search of his Mother - 59

  • 2.2k
  • 801

59   तलाश   वो कुक? उसका मेरे पति से क्या लेना देना?   यह तो हमारे साथ जाकर पता चलेगा? श्याम ने सख्ती से कहा l    राजीव ने मालिनी की तरफ देखते हुए कहा, तुम परेशां मत हो l    कैसे परेशां न हूँ, मैं भी आपके साथ चलूँगीl    नहीं, मैं अकेले ही जाऊँगा, तुम घर पर ही रहोl उसने उसे समझाते हुए कहाl    जीप में बैठे-बैठे वह सोच रहा है, जमाल ने उसे जान से मार दिया, लेकिन हमारी तो यह बात नहीं हुई थी l    उसके सामने वो पल लगा, जब वो जमाल