Tanmay - In search of his Mother - 58

  • 2.1k
  • 801

58   दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद राघव ने तन्मय को कार्ड देते हुए कहा,   बता अब क्या करना है?   उसन कार्ड को गौर से देखा और फ़िर कहा, फ़िलहाल तो हम इनके ऑफिस ओखला जा रहें हैंI   ठीक है, चलI अब दोनों दोस्त ऑफिस जाने के लिए निकल पड़ेI दोनों ने स्कूल के बाहर से ही ऑटो लिया और ऑटो अपनी रफ़्तार से दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगाI   अभिमन्यु मॉल से गंगाराम जाने  के लिए निकल पड़ा, सारे रास्ते वह यही सोचता जा रहा है कि वह मनोरमा को कहेगा क्याI अगर