Tanmay - In search of his Mother - 57

  • 2.2k
  • 1
  • 948

57 धमकी   राघव, तन्मय को लेकर अपने घर पहुँचा l वहाँ पर  उसकी दादी डाइनिंग टेबल पर खाना लगा रही है।  टेबल पर कई तरह के पकवान देखकर उसने पूछ ही लिया। दादी, घर में  कोई आया हुआ है? उसकी दादी ने भी जोश के साथ उत्तर दिया,   हाँ, बेटा । तुम्हारे दादाजी का एक खास स्टूडेंट पंकज आया हुआ है।   ओह ! फ़िर  कोई नई बात नहीं है।   तुम लोग भी हाथ-मुँह धो लो, फ़िर  साथ खाना खायेगे।   राघव उसे अपने कमरे मेँ  ले गया।   तन्मय ने उसके बेड पर लेटते हुए  पूछा,