Tanmay - In search of his Mother - 54

  • 2.1k
  • 882

54 लाश   उमा  बिश्नोई ने भरे  गले से बोलना शुरू किया, मेरे माता-पिता नहीं है, मैं अपने चाचा-चाची के साथ गॉंव में रहती थीं, राजेन्द्र के पिता भी उसी गॉंव से थें । बचपन में हम दोनों का रिश्ता तय  कर दिया गया । मगर बचपन की बात जवानी में  कहाँ समझ आती हैं । मैं शहर पढ़ने आ गई । कॉलेज में  मुझे कोई पसंद था, मैंने यह बात चाचा -चाची को बताई तो उन्होंने तो कोई ऐतराज़ नहीं किया, मगर राजेन्द्र के पिता ने हंगामा मचा दिया । बात पंचायत तक ले गए, मैंने राजेन्द्र से बात