Tanmay - In search of his Mother - 52

  • 2k
  • 876

52 गिरफ्तारी   अभिमन्यु किचन में खड़ा गाना गुनगुना रहा है । तभी उसने टी.वी देखते हुए तन्मय को कहा,   तनु ! आज हम प्रिया के घर डिनर पर चल रहें हैं ।   मुझे कही नहीं जाना, उसने चिढ़कर कहा ।   क्यों, तुम्हें तो प्रिया  आंटी अच्छी लगती है ।   मुझसे ज़्यादा वो आपको अच्छी लगती है ।   यह  क्या ज़वाब है, उसने उसे गुस्सा दिखाते हुए कहा ।   पापा आप मम्मी के जाने का वेट कर रहें थें कि कब वो जाए और आपको प्रिया आंटी के साथ रहने का मौका मिल जाए