अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(८)

  • 4k
  • 2.5k

और फिर नाश्ता पैक करवाने के बाद ,सतरुपा ने अपना पुराना वेष धरा और इसके बाद वो इन्सपेक्टर धरमवीर के साथ करन के घर की ओर चल पड़ी, कुछ ही समय के बाद दोनों करन थापर के घर जा पहुँचे, करन का घर ज्यादा बड़ा नहीं था,वो घर करन के माता पिता ने उसको गिफ्ट में दिया था,जब उसके माता पिता साथ साथ रहते थे,लेकिन अब दोनों साथ साथ नहीं रहते,दोनों का डिवोर्स हो चुका है,करन की माँ दिल्ली में रहती है और पिता अमेरिका में,माँ बाप के अलग हो जाने के बाद करन बहुत टूट चुका था, फिर उसकी