पुरानी साईकिल

  • 3.2k
  • 1.1k

बस्ती से होकर गुजरने वाली कच्ची सड़क से हर रोज सुबह कुछ बच्चे साइकिल पर स्कुल के लिए जाते हैं । इसी रस्ते पर दीपक का घर है, दीपक भी स्कुल जाता है मगर उसके पास कोई साइकिल नही है। घर से स्कुल का रास्ता काफी लम्बा है मगर दीपक स्कुल पैदल ही जाता है। घर के हालात ऐसे नही है कि उसे साइकिल दिला सके।दीपक बहुत होशियार है हमेंशा अपनी क्लास में अवल आता है। इस बार वह आठवीं क्लास में है, सरकारी स्कुल में आठवीं क्लास पास करने के बाद सरकार के ऐक अभियान के तहत साइकिल दी