पागल - भाग 5

  • 7.5k
  • 6k

भाग–५ हैलो दोस्तों,, तो कल उसके मेसेज ने मुझे खुश कर दिया । और आज मैं उससे कॉलेज में मिलने को लेकर बहुत उत्सुक थी । "सुबह इतनी देर से क्यों उठाया मम्मी" । मैं आज लेट उठी थी । और मम्मी से बोली । अक्सर ऐसा होता है जब हमें कहीं जाने की जल्दी होती है तो हम वहां लेट पहुंचते है । मैं जल्दी से तैयार हुई , आज मैं रोज से थोड़ा ज्यादा तैयार हुई थी । आज मैने ब्लू डेनिम पर गुलाबी कुर्ता पहना था , और खुले बाल रखे थे , आंखों में काजल लगाया