पर-कटी पाखी - 7. पतंग वाला.

  • 2.3k
  • 858

7. पतंग वाला. -आनन्द विश्वास पाखी के बंगले से तीन बंगले छोड़ कर ही तो है चौथा  बंगला, बंगला नम्बर तेरह। सेठ भगवान दास जी का आलीशान भव्य चार-मंजिला वैभव-शाली बंगला। इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम होता है सेठ जी के यहाँ। बहुत पहुँचे हुऐ आदमी हैं सेठ भगवान दास जी। सभी राजनैतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं से ही नहीं बल्कि देश की जानी-मानी हस्तियों और उद्योगपतियों से अच्छे सम्बन्ध हैं इनके। सेठ भगवान दास जी का एक लड़का भी है गोपाल सेठ, उम्र लगभग उन्नीस-बीस साल। कॉलेज के प्रथम बर्ष का स्टूडेन्ट। काफी मोटा होने के कारण लोग उसे गोलू नाम