पर-कटी पाखी - 6. पुलिस की तफ्शीस

  • 2.2k
  • 790

6. पुलिस की तफ्शीस -आनन्द विश्वास माननीय न्यायालय के आदेश का तत्काल असर से पालन किया गया और सीबीआई ऑफीसर भास्कर भट्ट जी की मौत की गुत्थी को सुलझाने और अपराधियों को पकड़कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे तक पहुँचाने की महत्व-पूर्ण जबाबदारी पुलिस-विभाग के सीनियर कर्तव्य-निष्ठ पुलिस ऑफीसर निष्ठा नायर को सौंपी गई और साथ ही विभाग द्वारा उन्हें हर प्रकार की सुविधा, सहायता और सहयोग भी प्रदान किया गया। घटना-स्थल से प्राप्त सभी आवश्यक सामिग्री,तथ्य, सबूत, फ्लॉरेंसिक साइन्स लेबोरेटरी से प्राप्त फिंगर-प्रिंटस्की रिपोर्ट आदि का अध्ययन करने के बाद पुलिस ऑफीसर निष्ठा नायर ने यह उचित समझा